नई दिल्ली, फरवरी 19 -- भारतीय टीम गुरुवार से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इसके बाद भारत का अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी को छठी बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी (2017) में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। हालांकि इस बार भारतीय टीम हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। वहीं भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बताया है कि मौजूद भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करते हुए किसी तरह के दबाव में नहीं होती है। आईसीसी टूर्नामेंट्स (वर्ल्ड कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत ने 21 मैचों में से 16 मैच जीते हैं। टीम ने सिर्फ चार मैच गंवाए है...