नई दिल्ली, जून 15 -- साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीतते देखने के बाद, पूर्व प्रोटियाज पेसर डेल स्टेन ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के दौरे को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सीरीज का एक भी मैच ड्रॉ नहीं होगा और सभी मैच के रिजल्ट निकलेंगे। उनकी भविष्यवाणी इंग्लैंड के पक्ष में रही है। डेल स्टेन का मानना है कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली न्यू टीम इंडिया इस सीरीज में तगड़ी लड़ाई लड़ेगी, मगर वह सीरीज 2-3 के अंतर से हारेगी। यह भी पढ़ें- सरफराज खान ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन जड़ा शतक, बुमराह लौटे खाली हाथ इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर जब डेल स्टेन से पूछा गया तो उन्होंने जियोहॉटस्टार से कहा, "सभी मैच करीबी होंगे। लेकिन सभी का नतीजा निकलेगा।...