जमशेदपुर, अगस्त 12 -- कोलकाता, जमशेदपुर और भुवनेश्वर के बाद इंडिया वन एयर ने ओडिशा के जयपुर से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा शुरू कर दी है। विमान कंपनी के अनुसार, जयपुर से भुवनेश्वर की सड़क मार्ग यात्रा लगभग 12 घंटे की है, जबकि इंडिया वन एयर के विमान से लोग मात्र 1 घंटा 50 मिनट में पहुंच सकते हैं। बताया जाता है कि केंद्र सरकार की क्षेत्रीय उड़ान योजना ने इस सेवा के परिचालन को आसान बना दिया है। वहीं, राज्य सरकार से निरंतर सहयोग मिलने से विमान उड़ान सेवा को जारी रखना संभव हुआ है। मालूम हो कि इंडिया वन एयर ने जमशेदपुर से विमान सेवा 31 जनवरी 2023 को शुरू की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...