नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। देश के महत्वपूर्ण अनुसंधान अभियानों में से एक, 'इंडिया रिसर्च टूर 2025, को सोमवार को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) में औपचारिक रूप से आरंभ किया गया। शोध लिखने, तरीके, कैसे शोधपत्र लिखें, क्या शामिल करें और क्या न शामिल करें। इसको लेकर इस यात्रा में शोधपत्रों को प्रकाशित करने वाली संस्था स्प्रिंगर नेचर के विशेषज्ञ विश्वविद्यालयों में इसके बारे में जानकारी देंगे। यह 40 दिनों की यात्रा होगी। सरकार के सहयोग से पिछले दो वर्षों में स्प्रिंगर नेचर ने 25 शहरों और 15 राज्यों के 36 संस्थानों को कवर किया है। इन संस्थानों की 200 से अधिक महिला शोधकर्ताओं को उनके बहु-विषयक शोध में योगदान के लिए सम्मानित किया है। आईसीएसएसआर कार्यक्रम में बोलते हुए, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज...