रांची, अक्टूबर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्प्रिंगर नेचर और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे), मंगलवार को इंडिया रिसर्च टूर 2025, आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विश्वविद्यालयों में अनुसंधान की गुणवत्ता, पारदर्शिता और पहुंच को सुदृढ़ बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो केबी पांडा ने कहा कि यह पहल उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध संस्कृति को नई दिशा देने का कार्य करेगी। उन्होंने स्प्रिंगर नेचर और आईसीएसएसआर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेंकटेश सर्वसिद्धि, प्रबंध निदेशक, स्प्र...