महाराजगंज, अप्रैल 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिहार में चार मई से शुरू होने वाले 7वें खेलों इंडिया यूथ गेम्स को लेकर खिलाड़ियों के ट्रायल में भाग लेने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। यह जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दी। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि हॉकी पुरूष वर्ग का ट्रायल 22 अप्रैल को मो. शाहिद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडिययम लखनऊ में होगा। इसी प्रकार 21 अप्रैल को बास्केटबाल व बालीबाल पुरूष वर्ग का ट्रायल मदन मोहन खेल स्टेडियम प्रयागराज, कबड्डी महिला वर्ग का ट्रायल 22 अप्रैल को डॉ. सम्पूर्णानंद खेल स्टेडियम वाराणसी में होगा। इसी प्रकार मलखंभ खेल महिला एवं पुरूष वर्ग और खो-खो महिला एवं पुरूष वर्ग का ट्रायल 22 अप्रैल को डॉ. सम्पूर्णानंद खेल स्टेडियम वाराणसी में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...