नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- वियतनामी ईवी कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारत में अपनी दूसरी गाड़ी VF 7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 20.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग्स पहले से ही शुरू हो चुकी हैं और कंपनी कई शानदार ओनरशिप बेनिफिट्स भी दे रही है। ग्राहकों को जुलाई 2028 तक फ्री चार्जिंग, 10 साल/2 लाख किमी. की वारंटी और पहले तीन साल तक फ्री मेंटेनेंस मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लूट लो मौका! सितंबर में Rs.50000 की छूट के साथ मिल रही ये मारुति कारएक्सटीरियर हाइलाइट VF 7 का डिजाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स और 6 कलर ऑप्शन (Earth, Wind, Wind Infinity, Sky और Sky Infini...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.