नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- वियतनामी ईवी कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारत में अपनी दूसरी गाड़ी VF 7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 20.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग्स पहले से ही शुरू हो चुकी हैं और कंपनी कई शानदार ओनरशिप बेनिफिट्स भी दे रही है। ग्राहकों को जुलाई 2028 तक फ्री चार्जिंग, 10 साल/2 लाख किमी. की वारंटी और पहले तीन साल तक फ्री मेंटेनेंस मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लूट लो मौका! सितंबर में Rs.50000 की छूट के साथ मिल रही ये मारुति कारएक्सटीरियर हाइलाइट VF 7 का डिजाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स और 6 कलर ऑप्शन (Earth, Wind, Wind Infinity, Sky और Sky Infini...