नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- टू-व्हीलर निर्माता ब्रिक्सटन ने अपनी एडवेंचर टूरर बाइक Crossfire 500 Storr को पिछले साल मिलान, इटली में EICMA शो में पेश किया था। अब हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब जानकारी मिली है कि इस बाइक को इंडिया बाइक वीक 2025 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इसे खास तौर पर ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग-टूरिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन कंपनी ने इसे मजबूत ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया है और इसमें 19-इंच फ्रंट व 17-इंच रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इन पहियों को और दमदार बनाने के लिए पायरेली स्कारपियन रैली एस.टी.आर. टायर लगाए गए हैं जो हर तरह की सड़क और ऑफ-रोड कंडीशंस में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का दावा करते...