लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार संतर मुहल्ला स्थित जिला कम्युनिस्ट कार्यालय में मंगलवार को इंडिया महागठबंधन जिला इकाई समन्वय समिति की बैठक संयोजक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व व माकपा नेता मोती साव के अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व जिला के विभिन्न विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए भाकपा नेता सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय समस्या जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नली-गली, पानी, बिजली एवं आवास घोटाला की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया। समाहरणालय पर एक विशाल धरना दिया जाएगा। दिन और समय 7 जून को होने वाले महागठबंधन के बैठक में तय किया जाएगा। डीएम ...