गोंडा, दिसम्बर 11 -- मेहनौन, संवाददाता। यूकेजी के छह वर्षीय छात्र ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इण्डिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इटियाथोक के परसिया बहोरीपुर गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र साहू के पुत्र रुद्र साहू ने मात्र 45 सेकेंड में यूपी के 75 जिलों के नाम सुनाकर रिकॉर्ड बनाया है। उसका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। क्षेत्र के एमके कॉन्वेंट में यूकेजी में अध्ययनरत छात्र रुद्र साहू के इस प्रतिभा को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी उसे सम्मानित कर चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...