औरैया, दिसम्बर 23 -- औरैया। जनपद में पिछले कई दशकों से संभ्रांत नागरिकों, बुद्धिजीवियों के सहयोग से आयोजित होते आ रहे महामूर्ख सम्मेलन की स्मारिका को इस वर्ष 'मूर्ख वाणी' नाम से प्रकाशित किया गया था। फूलगंज सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के माध्यम से प्रकाशित इस पत्रिका को अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की संपादकीय समिति ने होली स्पेशल पत्रिका के रूप में चयनित किया है। 'मूर्ख वाणी' पत्रिका के संपादक प्रशांत अवस्थी प्रखर ने इसे एक विशिष्ट और अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया था। चयन की सूचना मिलने के बाद जनपद में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि के साथ ही प्रशांत अवस्थी प्रखर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अचीवर्स में भी शामिल कर लिया गया है। फूलगंज सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष हरगोविंद तिवारी ने बता...