लखीमपुरखीरी, जून 19 -- सीडीओ अभिषेक कुमार की विशेष पहल से खीरी जिले का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया। 15 मई से 15 जून के बीच जिले भर में अभियान चलाकर 1030 तालाब खोदकर यह रिकार्ड खीरी जिले के नाम दर्ज हुआ है। हर गांव तालाब अभियान के तहत मनरेगा से तालाबों को खोदा गया। यह तालाब बनने के बाद अब जिले में करीब सात सौ एकड़ में जल संरक्षण हो सकेगा। इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स की टीम ने जिले में पहुंचकर सत्यापन किया। विकास भवन में आयोजित समारोह में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार को प्रमाणपत्र सौंपा। टीम ने इस प्रयास की सराहना की। हर गांव एक तालाब अभियान की शुरुआत सीडीओ अभिषेक कुमार ने कराई। 15 मई से शुरू हुए इस अभियान में हर गांव के एक तालाब को खोदकर वर्षा जल के संचयन का लक्ष्य रखा गया। मनरेगा मजदूरों को लगाकर काम किया गया। ...