संभल, अक्टूबर 17 -- देश की बड़ी मीट निर्यातक कंपनियों में शामिल चिमियावली गांव स्थित इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार शाम 5 बजे पूरी हो गई। कार्रवाई करीब 82 घंटे तक चली। सोमवार सुबह से चिमियावली गांव स्थित कंपनी मुख्यालय, संचालक हाजी इमरान कुरैशी, और उनके सरायतरीन मोहल्ला भूड़ा स्थित आवास पर कार्रवाई चल रही थी। टीम कारोबारी के रिश्तेदार के घर ताला लगाकर गई है। इसके अलावा एक दोस्त के घर से बैग भी बरामद कर ले गई है। कारोबारी के घर से भी इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आदि लेकर जाने की चर्चा है। टीम के वापस लौटते समय मीट फैक्ट्री क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। सरायतरीन निवासी हाजी इमरान कुरैशी की चिमियावली में इंडिया फ्रोजन फूड नाम से मीट फैक्ट्री है। चिमियावली में दो और फैक्ट्री हैं, जो मानकों की अनुपालन म...