नई दिल्ली, जुलाई 16 -- केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इंडिया पोस्ट विभाग में सेवा-केंद्रित और व्यावसायिक सोच को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। दिल्ली में मंगलवार को इंडिया पोस्ट की वार्षिक बिजनेस मीट 2025-26 की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट केवल एक सेवा नहीं, बल्कि हमारे देश के दूरस्थ कोनों को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने पोस्ट विभाग के विकास के लिए एक रोडमैप भी पेश किया। सिंधिया ने देशभर से आए सभी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) के साथ संवाद किया। उन्होंने इंडिया पोस्ट द्वारा अपनाए जा रहे कॉरपोरेट ढांचे की सराहना की, जो प्रदर्शन आधारित कार्य संस्कृ...