गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, हिटी। इंडिया पोएट्री हाउस की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को गोरखपुर में काव्य उत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें हर आयु वर्ग के कवि, रचनाकार और क्रिएटर्स ने अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के संचालक अंकुर मौर्य ने कहा कि "हमारा उद्देश्य हर आवाज़ को मंच और हर भावना को सम्मान देना है। साहित्य के क्षेत्र में इंडिया पोएट्री हाउस की यह यात्रा आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगी।" इस आयोजन ने न केवल साहित्य प्रेमियों को एक नई ऊर्जा दी, बल्कि गोरखपुर को एक सशक्त सांस्कृतिक पहचान भी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...