बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। टीम इंडिया की जीत के लिए युवा जहां पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए वहीं बड़े अंतर से जीतने के लिए प्रार्थना भी की। गौरतलब है कि वर्ष 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को शुरू हुए 41 साल का लंबा अर्सा हो गया है, लेकिन फाइनल मुकाबले में कभी भी भारत पाकिस्तान का मैच नहीं हुआ। एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें कई बार आमने-सामने आईं, लेकिन 41 साल के लंबे इतिहास में कभी भी दोनों टीमें फाइनल मैच नहीं खेला हैं। पहली बार एशिया कप के फाइनल मैच में टीमें पहुंची हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया है। नगर के यमुनापुरम स्टेडियम, जेपी जनता इ...