बहराइच, जून 29 -- भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित सशस्त्र सीमा बल की 42 वीं बटालियन ने रूपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट पर शनिवार रात बड़ी कार्रवाई की। एसएसबी ने नेपाल से आ रही कार की चेकिंग की तो उसमें से प्रतिबंधित वायरलेस (आरटी सेट) और वाकी टाकी बरामद हुए। कार पर सात युवक सवार थे। सातों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी नेपाल में सक्रिय पाकिस्तान वाले संगठन के पदाधिकारी से मुलाकात कर लौट रहे थे। विभिन्न खुफिया ऐजेंसियों के अफसरों ने भी इनसे गहन पूछताछ की।  रूपईडीहा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। रूपईडीहा थाने के भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की बीओपी पर तैनात टीम शनिवार रात नेपाल आने वाले वाहनों व यात्रियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रात 8:40 बजे नेपाल से आ रही ...