नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- वेस्टइंडीज ने मंगलवार को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसकी कमान रोस्टन चेज संभालेंगे। यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जबकि दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। वेस्टइंडीज ने जुलाई में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने स्क्वॉड में तीन बदलाव किए हैं। टेगनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाज की वापसी हुई है। साथ ही 33 वर्षीय स्पिनर खैरी पियरे की किस्मत चमकी है। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पियरे को वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहां उन्होंने 13.56 की औसत से सबसे ज्यादा 41 विकेट चटकाए। वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट का पत्ता क...