नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लावारिस कुत्तों को लेकर दिए गए आदेश के खिलाफ पशु प्रेमियों ने इंडिया गेट पर सोमवार को बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था के उल्लंघन के आधार पर यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रदर्शनकारियों को बार-बार इंडिया गेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपील को अनसुना कर दिया और हटाए जाने पर पुलिस से ही उलझ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी और विरोध प्रदर्शन को जारी रखा। साथ ही, पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस ने उनसे कह...