नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिल्ली में रहने वालों के लिए इंडिया गेट किसी रूटीन का हिस्सा है। जहां पर जब मन करें फैमिली के साथ जाकर पिकनिक एंज्वॉय कर सकते हैं। लेकिन नए सिक्योरिट रूल्स में वहां पिकनिक बनाने के फैमिली प्लान को खत्म कर दिया है। अब इंडिया गेट के खास एरिया में बैग, लगेज, खाना-पीना और पालतू जानवरों के ले आने पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन चिंता ना करें पिकनिक मनाने के लिए इंडिया गेट के अलावा भी कई शानदार जगह दिल्ली में हैं। जहां पर आप पूरी फैमिली के साथ शानदार टाइम स्पेंड कर सकते हैं।लोधी गार्डेन लोधी स्टेट में बने लोधी गार्डेन में पिकनिक मनाने का आइडिया शानदार है। ब्यूटीफुल ग्रीन एनवायरमेंट के बीच बैठना और फैमिली के साथ एंज्वॉय करना शानदार है। लोधी गार्डेन में 15वीं शताब्दी की बनी कई सारी इमारते हैं। ऐसे में ये जगह ऐतिहासिक भी है और...