नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लगे देश-विरोधी और उग्रवादी नारों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राष्ट्र की एकता और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। एबीवीपी ने कहा कि हर घर से हिडमा निकलेगा जैसे नारे नक्सली आतंकी हिडमा का महिमामंडन करते हैं, जिसने सुरक्षा बलों पर कई हमले किए थे। संगठन ने इसे शहीद जवानों का अपमान और देशद्रोही मानसिकता का खुला प्रदर्शन करार दिया। एबीवीपी ने मांग की कि नारे लगाने वालों की तत्काल पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि ऐसे तत्व युवाओं को भटकाने और समाज में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि ऐसे कृत्य भारत की संप्रभुता को कमजोर करते हैं और इन्हें कदापि बर...