नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर के नीचे बुधवार तड़के एक 27 साल के कैब ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने चार नशेड़ियों को रात में इंडिया गेट घुमाने से मना कर दिया था।क्या हुआ था उस रात? पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इमरान उर्फ पानवाली अपना जन्मदिन मना रहा था। उसके साथ तीन नाबालिग दोस्त थे। चारों ने शराब पी रखी थी। रात करीब 3 बजे इंडिया गेट जाने का मन हुआ। भोगल के पास पब्लिक टॉयलेट के बाहर एक सफेद डिजायर कैब खड़ी दिखी। ड्राइवर कुलदीप उर्फ राम सिंह (अयोध्या, उत्तर प्रदेश का रहने वाला) उस वक्त झाड़ियों में पेशाब करने गया था। चारों ने कैब पर जोर-जोर से हाथ मारना शुरू कर दिया। कुलदीप लौटा तो गुस्से में बोला, 'गाड़ी मत पीटो।' बस यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी। पहले झगड़ा हुआ, फिर हाथापाई और फिर चा...