नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस काफी सख्ती बरत रही है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी धारा भी जोड़ दिया है। पुलिस ने 'राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोपों और दावों' के तहत आरोप लगाए हैं। इन प्रदर्शनकारियों ने रविवार को इंडिया गेट पर प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर माओवादी समर्थक नारे लगाए और पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अदालत को बताया कि पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के समूह ने मारे गए माओवादी नेता मादवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाए। पु...