बाराबंकी, जून 18 -- बाराबंकी। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का संकेत दिया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन का नाम लिए बगैर कहा कि यूपी में भाजपा को रोकने के लिए जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी किसी भी गंठबंधन में शामिल हो सकती है। जिला मुख्यायलय पर बुधवार को अपनी जनता पार्टी की संविधान सम्मान व जनहित हूंकार यात्रा में शामिल होने आए श्री मौर्य पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर श्री मौर्य ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल होने से गुरेज नहीं होगा। यद्यपि कि 403 विधानसभाओं की तैयारी हम अपने भरोसे पर कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश का हित सर्वोपरि है। प्रदेश को बचाने के लिए भाजपा को ...