पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के लिए ऐतिहासिक पहल की है। माई बहिन मान योजना के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह Rs.2500 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी। उक्त बातें सांसद रंजीत रंजन ने मंगलवार दोपहर पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। रंजीत रंजन ने कहा जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94.42 लाख परिवारों की मासिक आय Rs.6000 में कम है, यानी लगभग 5 करोड़ लोग Rs.40 रुपये प्रतिदिन पर गुजारा कर रहे हैं। 81.91 लाख परिवारों की आय Rs.10,000 प्रति मा...