मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को इमलीचट्टी स्थित एक होटल में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति का गठन किया गया। इसमें राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता को सर्वसम्मति से समिति का संयोजक बनाया गया। इसके बाद आगामी 19 मई को जिला स्तरीय इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की होने वाली बैठक की तैयारी एवं जिले में गिरती कानून व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। राजद जिलाध्यक्ष ने बीते कुछ दिनों में हुई हत्यायों और इसमें शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस प्रशासन की क्षमता पर सवाल उठाया। साथ ही इसकी निंदा की। नेताओं ने तिरहुत ...