कटिहार, मई 19 -- कटिहार, निज संवाददाता इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन राजद जिला अध्यक्ष सह जिला समन्वय समिति के संयोजक इशरत परवीन के आवासीय कार्यालय में किया गया। अपने संबोधन में संयोजक ने कहा कि इंडिया गठबंधन के निर्णय के आलोक में जिला स्तर पर गठबंधन दलों से जिला अध्यक्ष सहित दो पदाधिकारियों को कमेटी में शामिल किया गया है। प्रखंड स्तर पर भी जिला समन्वय समिति की तर्ज पर गठबंधन के सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष सहित दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा।राजद के प्रखंड अध्यक्ष समन्वय समिति के संयोजक होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 मई को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सभी 16 प्रखंड में की जायेगी। जिससे कि आपस में सामंजस्य स्थापित हो सके और आसन्न विधानसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर सकें। बैठक में समिति के सद...