पटना, अक्टूबर 13 -- इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच टिकट बंटवारे में हो रही देरी के बीच भाकपा माले ने तीन प्रत्याशियों को पार्टी टिकट (सिम्बल) वितरण करना शुरू कर दिया। सोमवार को पार्टी की ओर से तीन प्रत्याशियों को सिम्बल दिया गया। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के वर्तमान विधायक रामबली सिंह यादव को पार्टी ने एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। उन्हें पार्टी सिम्बल सौंप दिया गया है। वहीं, पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक संदीप सौरभ एवं डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजीत कुमार सिंह को भी पार्टी सिम्बल देकर चुनाव मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे गए थे। हालांकि, अभी कुल 18 सीटों पर पार्टी ...