लखनऊ, जून 17 -- अहमदाबाद विमान हादसे में जिम्मेदार लोगों को इस्तीफा देना चाहिए लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है सपा कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी। जिसे गठबंधन में जाना हो, वह चला जाए। अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। उनसे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा गठबंधन के बाबत दिए गए बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी सांसद के बयान या ट्वीट से कोई लेना-देना नहीं। कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन बनेगा रहेगा। चुनाव इसी गठबंधन में लड़ा जाएगा। जिसे जाना है वह चला जाए। अखिलेश यादव ने कानपुर के सीएमओ के तबादला न करने को लेकर स्पीकर के पत्र के बाबत उन्होंने कहा कि पहले दो लोगों में लड़ाई थी। पहले इंजन टकरा रहे थे और अब सब डिब्बे यूपी में टकरा रहे हैं।...