मधुबनी, जुलाई 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान और ट्रेड यूनियन की नौ जुलाई की प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को लेकर सोमवार को नगर विधायक सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवासीय सभागार में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता झंझारपुर राजद जिलाध्यक्ष सह संयोजक बीर बहादुर राय ने की। मौके पर राजद के पूर्व विधायक रामाशीष यादव, राजकुमार यादव, भाकपा माले जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, पूर्व विधायक कृपानाथ पाठक, मनोज मिश्रा, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, एटक के सत्यनारायण राय, माकपा के दिलीप झा, सीटू के गणपति झा, वीआईपी के श्याम सुंदर सहनी और विष्णुदेव चौधरी सहित कई नेता उपस्थित थे। समन्वय समिति ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि नोटबंदी के बाद अब बिहार में वोटबंदी की तै...