हाजीपुर, जुलाई 4 -- लालगंज। संवाद सूत्र इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव आयोग भारत सरकार नई दिल्ली से संबंधित ज्ञापन लालगंज बीडीओ कार्यालय को दिया गया। जिसमें सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की हैं। बिहार में 02-03 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होना है। भारत सरकार के श्रम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 02 करोड़ 90 लाख मतदाता प्रवासी मजदूर हैं। जो रोजगार प्राप्त करने के लिए दूसरे प्रदेशों में है। उन्हें 01 महीने के अंदर आवश्यक दस्तावेज जुटाना मुश्किल है। जो मतदाता आज भी मालिक के जमीन, सड़क किनारे बिहार सरकार के जमीन में बसे हुए है, किसी तरह का शिक्षण ग्रहण नहीं किया है, वे अपनी नागरिकता कैसे सिद्ध कर पाएंगे। आजादी के बाद कभी भी आज तक मतदाताओं से नागरिकता के प्रमाण नहीं मांगे गए। जन्म मृत्यु सभी तरह के दस्तावेज रखने की जवाबदेह...