मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सपा जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की वादियों में आतंकवाद की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। सपा नेता आबिद अख्तर ने पहलगाम में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी की मांग किया। उन्होंने पर्यटक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की मांग भी मांग किया। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर किसान स...