लखनऊ वार्ता, सितम्बर 29 -- कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने दावा किया है कि यूपी में इंडिया गठबंधन को रोकने के लिए भाजपा बड़ा खेल कर रही है। भाजपा इस बार मायावती की बसपा को परोक्ष रूप से लड़ाएगी। उदित राज ने यह दावा बसपा की नौ अक्टूबर को होने वाली रैली को लेकर किया है। मायावती करीब पांच साल बाद इस तरह की रैली करने जा रही हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यकों एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ (डोमा परिसंघ) के राष्ट्रीय चैयरमैन डॉ उदितराज ने कहा कि चुनाव में 50-60 सीट भी यदि बसपा जीतती है तो इंडिया गठबंधन को आसानी से रोका जा सकता है। एक दिन पूर्व लखनऊ में हुए डोमा परिसंघ की बैठक के बारे में सोशल मीडिया के जरिये जानकारी देते हुए डॉ उदितराज ने कहा कि नौ अक्टूबर को कांशीराम राम की पुण्यतिथि पर बहुजन समाज पार्टी लखनऊ में बड...