पटना, फरवरी 8 -- भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से सबक लेने की जरूरत बताई है। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक ताकतों के बीच फूट के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है। यह परिणाम स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आरएसएस-भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे का मुकाबला केवल एकजुट, वैचारिक और राजनीतिक मोर्चे के माध्यम से ही प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। यह इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और अन्य प्रमुख क्षेत्रीय दलों के लिए एक चेतावनी है। एकता वैचारिक और व्यावहारिक दोनों स्तर पर होनी चाहिए। इस परिणाम पर गहन मंथन की आवश्यकता है। हमें मिलकर इन चुनौतियों का समाधान करना चाहिए। भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों की रक्षा के लिए अपनी प्...