भागलपुर, जुलाई 10 -- बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ इंडिया गठबंधन की ओर से आहूत बिहार बंद का नवगछिया में मिला जुला असर रहा। बाजार में कुछ ही दुकानें बंद रही। वही ं एनएच 31 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित किया गया। सुबह नौ बजे ही प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव और जाप नेता नीरज यादव ने एनएच 31 को जाम कर टायर जलाकर विरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन रुकी रही। पुलिस पदाधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई। वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन परिसर, नवगछिया से सब्जी पट्टी, वैशाली चौक, मुख्य बाजार, महराज चौक, मक्खातकिया चौक होते हुए पुनः गोशाला रोड, हड़िया पट्टी आदि जगहों पर घूमते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बाजार को बंद कराया। तत्पश्चात एनएच 31 पर चक्का जाम कर दिया। अंत में स्टेशन परिसर चौक नवगछिया पहुंचकर का...