नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार को घेरेगी। पार्टी सदन में ऑपरेशन सिंदूर, संघर्ष विराम से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे, विफल विदेश नीति, चीन, बिहार मतदाता सूची, महंगाई और आम आदमी से जुड़े तमाम मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने व्यापार के लिए संघर्ष विराम की मध्यस्थता की है। यहां दो बात बेहद अहम है, पहली यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का अभी तक जवाब नहीं दिया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि दूसरी यह की पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी कहां ...