पीलीभीत, अगस्त 30 -- इंडिया गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवगंत मां पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में टिप्पणी किए जाने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर कोतवाल से मिलकर तहरीर दी गई है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल सतेंद्र कुमार को दी तहरीर में बताया कि हाल ही में बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली आयोजित की गई। इस रैली के मंच पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में देश के प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। बावजूद इंडिया गठबंधन के मंच से सार्वजनिक रूप से टिप्पणी पर भाजपा के कार्यकर्...