पटना, जून 30 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर यहां चिरंजीवी योजना लागू होगी। इसके तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 लाख का मुफ्त इलाज होगा। इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के लोगों को मिलेगा। सोमवार को वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने आरोप लगाया कि बिहार में लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून बनाया गया था, इसमें हर आपातकालीन परिस्थितियों में पूरा इलाज निःशुल्क करने का प्रावधान किया गया। चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा था। इस योजना में अस्पताल ...