पटना, अगस्त 5 -- इंडिया गठबंधन की 10 अगस्त से शुरू होने वाली वोट अधिकार यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया है। यात्रा की शुरुआत अब 17 अगस्त से सासाराम से होगी। यात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के घटक दलों के अन्य नेता शामिल होंगे।राहुल गांधी अब 17 अगस्त को सासाराम आएंगे। वोट अधिकार यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम आज कल में जारी हो जायेगा। सूत्रों के अनुसार राज्य में हो रही बारिश, कई जिले में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति और शहरों में जलजमाव को देखते हुए गठबंधन ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण भी यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि पहले इस यात्रा की शुरुआत 10 अगस्त से ही होनी थी। हालांकि पार्टी ने अभी नई तिथि जारी नह...