जमुई, मई 17 -- जमुई । नगर संवाददाता स्थानीय राजद कार्यालय में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने की। जबकि संचालन बाबू साहब सिंह ने किया। बैठक की शुरुआत पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को एक मिनट के मौन रख कर श्रद्धांजलि देकर की गई। इंडिया गठबंधन की जिला समन्वय समिति के सदस्यों ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म पलायन से तबाह है। बिहार के लूट और झूठ से मुक्ति दिलाने के लिया हम सब लोग प्रतिबद्ध है। आने वाले विधानसभा सभा की चुनाव में जमुई जिले के सभी चारो शीट पर इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिये 18 मई को प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय समितियों के गठन कर लिया जाएगा। बैठक मे...