मधुबनी, अगस्त 5 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के युगेश्वर झा कांग्रेस कार्यालय के सभागार में प्रखंड इंडिया गठबंधन की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के प्रखंड संयोजक राजद के राम बरण राम ने की तथा भाकपा (माले) जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने संचालन किया। वक्ताओं ने कहा कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया में भारी अनियमितताएँ की गई हैं, जो लोकतंत्र पर सीधा हमला है। इसके खिलाफ "चले बूथ के ओर" अभियान चलाया जाएगा। प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप में गड़बड़ियां पाई जा रही है। जिंदा को मृत और मृत को जिंदा बना दिया है. नाम ,पिता और पति का नाम में भारी गड़बड़ियां पाई जा रही है। नाम काटने के मामला में भी शिकायतें आ रही है। महागठबंधन इस वोट बंदी के खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रखेगी। नल -जल योजना को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि...