नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हालिया बयानों ने एक बार फिर विपक्षी इंडिया गठबंधन के अंदरूनी मतभेदों को उजागर कर दिया है। पहले उन्होंने गठबंधन को 'जीवन रक्षक प्रणाली' पर बताया, फिर कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान से खुद को और अपनी पार्टी को पूरी तरह अलग कर लिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा है कि कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान से इंडिया गठबंधन का कोई संबंध नहीं है। हर पार्टी को अपना एजेंडा चुनने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एसआईआर और वोट चोरी को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है। हम उन्हें क्या करने को कहें, यह बताने वाले हम कौन होते हैं? वे अपने मुद्दे चुन सकते हैं, और हम अपने। गौरतलब है कि अब्दुल्ला की ये टिप्पणी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता द्वारा उनके उस बयान के एक हफ्ते बाद आई है जिसमें उन्होंन...