नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में राजद और कांग्रेस में चल रही जोरआजमाइश के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर दिए बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। चिदंबरम ने इंडिया गठबंधन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि विपक्षी दलों का गठबंधन पूरा एकजुट है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय कुमार यादव की किताब 'कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट का विमोचन करते हुए चिदंबरम ने भाजपा के संगठन की भी तारीफ की। अपने अनुभव और इतिहास के अध्ययन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जितना सशक्त रूप से संगठित कोई राजनीतिक दल नहीं है। चिंदबरम ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है। यह एक मशीन के पीछे मशीन है। ये दोनों मशीन भारत में सभी मशीनरी को ...