हाजीपुर, जुलाई 10 -- लालगंज। संवाद सूत्र मतदाता पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग के समर्थन में इंडिया गठबंधन की ओर से राज्यव्यापी चक्का जाम लालगंज में सफल रहा। राजद नेता उदय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालगंज वैशाली मुख्यमार्ग को वेदौली में जाम किया। वही इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि भाजपा के वोट बंदी की साजिश संघर्षों के बल पर रोकेंगे। भाकपा माले प्रखंड सचिव राम पारस भारती ने कहा कि नागरिकता संबंधी दस्तावेज मांग करना चुनाव के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। चुनाव आयोग का काम मृत मतदाताओं का नाम काटना और 18 वर्ष आयु पूरा कर चुके युवाओं का नाम जोड़ना और स्वच्छ मतदान करना है। नागरिकता संबंधी दस्तावेज मांग चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जिन 11तरह के दस्तावेज में से किसी एक की मांग की गई है। चक्का जाम में शामिल भाकपा माले...