सीवान, जून 16 -- मैरवा, एक संवाददाता। इंडिया खेलो फुटबॉल संस्था के द्वारा आर एक बी क्लब के खेल मैदान में पांचवें सीजन का ट्रायल संपन्न हो गया। चयन प्रतियोगिता में 150 निबंधीत खिलाड़ियों में से 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह ट्रायल शिविर महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी। इस पूरी प्रतियोगिता में कोई भी पुरुष शामिल नहीं रहा। आर एल बी क्लब की स्पोर्टस इंचार्ज सलमा खातून ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस ट्रायल के दौरान चयनकर्ता के रूप में भारतीय फुटबाल संघ की सदस्य एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंसा सिंह मौजूद रही। रेफरी के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी,प्रिया कुमारी यादव, शिबू कुमारी शामिल थी। जबकि सोशल मीडिया के लि...