आगरा, नवम्बर 23 -- आगरा के होनहार युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल को भारतीय क्रिकेट टीम में एक और बड़ा अवसर मिला है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ध्रुव ने पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वह लगातार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। अब चयनकर्ताओं ने वनडे फॉर्मेट के लिए भी उन पर भरोसा जताया है। बता दें कि ध्रुव ने अभी तक भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, इसलिए इस सीरीज में उनका डेब्यू हो सकता है। उनके कोच परवेंद्र यादव ने उम्मीद जताई है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में ध्रुव को खेलने का मौका मिलेगा और वह अपनी वनडे कैप हासिल करेंगे। ध्रुव के चयन से आगरा मे...