नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत में कार खरीदना अब पहले जैसा मुश्किल नहीं रहा। आज मार्केट में कई ऐसी बजट-फ्रेंडली कारें मौजूद हैं, जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स, बढ़िया माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती हैं। अगर आप अपनी पहली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई 5 कारें आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज1- मारुति ऑल्टो K10 - हर घर की पहली कार मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है। इसका माइलेज 24 kmpl से 33km/kg (CNG) तक जाता है। अगर बात सबसे सस्ती, भरोसेमंद और फ्यूल-इफिशिएंट कार की हो, तो Alto K10 नंबर-1 है। छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट, मेंटेनेंस कम और रीसेल वैल्यू भी दमदार है।2- रेनो क्विड (Renault Kwid) कीम...