बाराबंकी, सितम्बर 15 -- इंडिया की ए टीम में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे विप्रज बाराबंकी। आईपीएल में दिल्ली कैप्टिल की ओर से आलराउंडर की बेहतरीन भूमिका निभाने वाले बाराबंकी के विप्रज निगम को इंडिया ए टीम में जगह मिली है। आगामी 30 सितंबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले तीन दिवसीय वन-डे सीरीज में विप्रज निगम आरबीसी के खिलाड़ी रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे। विप्रज का चयन इंडिया की ए टीम में होने पर जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कानपुर के ग्रीन पार्क इंटरनेशल मैदान में 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया से शुरू हो रही तीन दिवसीय वन-डे सीरीज जिले के आवास विकास कॉलोनी निवासी विप्रज निगम का चयन हुआ है। बीसीसीआई की चयनित लिस्ट में रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है। विकेट कीपर प्रभसिमरन, रियान पराग, आयूष बदोनी, सूयांश शेगड़े, वि...