लंदन, जून 24 -- इंग्लैंड की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीड्स में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में कौन जीत दर्ज करने वाला है। ब्रॉड ने इंग्लैंड की टीम को नहीं, बल्कि भारतीय टीम को लीड्स के हेडिंग्ले में जारी पहले टेस्ट मैच के लिए जीत का प्रबल दावेदार बताया है। इंग्लैंड को आखिरी दिन मुकाबला जीतने के लिए 350 रन और बनाने हैं और भारत को मैच जीतने के लिए 10 विकेट चाहिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "आखिरी दिन इंग्लैंड के लिए नई गेंद का दौर पार करना महत्वपूर्ण होगा। मुझे लगता है कि भारत को पांचवें दिन की पिच पर फेवरिट होना चाहिए। उन्हें केवल 10 मौके बनाने की जरूरत है और उन्हें कैच पकड़ने की जरूरत है। उन्हें न...