लखनऊ, नवम्बर 5 -- - रूट बिजी अथवा तकनीकि समस्याओं के कारण न मिले यूपी 112 तो ऐप से करें एक क्लिक - ई-साथी कैम्पेन में जेसीपी कानून एवं व्यवस्था ने 12 इमरजेंसी सुविधाओं के बारे में बताया - रात में साधन न मिलने पर महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी पुलिस लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। किसी भी आपात स्थिति के लिए आप यूपी 112 मिलाकर पुलिस की मदद ले सकते हैं। अगर कभी 112 लाइन बिजी हो अथवा किसी तकनीकि कारणों से फोन न लगे तो आप परेशान कतई न हों। 112 INDIA APP से एक क्लिक पर पुलिस मिनटों में आपकी लोकेशन पर पहुंच जाएगी। इस इमरजेंसी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आपको इंस्टाल करना होगा। इसके बाद किसी भी आपात स्थिति में आप लाल रंग की SOS बटन दबाना होगा। इसके तत्काल आपकी लोकेशन सीधे लखनऊ 112 मुख्यालय प्रेषित हो जायेगी और पुलिस आपके पास होगी। बुधवार को ई-...